बैंक ऋण प्रायोजित योजनाओं से युवाओं को स्वरोजगार हेतु करें प्रेरित- मुख्य कार्यकारी अधिकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। डीएलआरसी एवं डीएलसी की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि बैंक राज्य एवं केन्द्र की ऋण प्रायोजित योजनाओं के लक्ष्यों को समय रहते कार्ययोजना बनाकर पूर्ण करें जिससे बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से जीवनयापन करने का मौका मिल सके। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों के बचत खाते खोलने को प्राथमिकता देने के निर्देश समस्त बैंक अधिकारियों को दिये साथ ही अधिकतम लम्बित बचत खाता आवेदन वाले बैंक के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने एसएसजी के बचत खाते खोलने के लिये एक सप्ताह पूर्व सूचना देने के निर्देश बैंक अधिकारियों को दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष गोयल ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सामाजिक सुरक्षा योजना का व्यापाक प्रचार प्रसार करें इसके लिये बैंकों के एफएलसी प्रत्येक माह गुरूवार को होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय ,उपखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई शिविरों में कृषकों एवं ग्रामीणजनों को बैंकों की योजनाओं के बारे में जानकारी दें। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की एजेन्सी को निर्देश दिये कि वे फसल बीमा योजना का व्यापाक प्रचार प्रसार कर अधिकतम कृषकों को फसल बीमा से जोडकर लाभान्वित करायें साथ ही फसल खराबा के कारण कृषकों को मिलने वाले भुगतान को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समय पर करायें । बैठक में अग्रणी बैंक अधिकारी भूपेन्द्र जैन ने वार्षिक बैंक साख योजना 2022-23 की प्रगति राको-रोडा में दर्ज प्रकरणों की वसूली , लधु उद्योग अग्रिमों को बढावा देने , पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के प्रशिक्षणों से लाभान्वित योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हैड राजेन्द्र सिंह , आरबीआई के एलडीओ दिनेश कुमार यादव ,नाबर्ड के डीडीएम राजेश कुमार मीणा, बीआरकेजीबी आरएम रमेश चन्द वर्मा, सीनियर मैनेजर एलडीएम ऑफिस ओपी मौर्य सहित विभिन्न बैंकों के सीनियर बैंक प्रबंधकों ने भाग लिया।