युवा महोत्सव का आयोजन 3 मई को संत कृपाल सीनियर माध्यमिक विद्यालय में सांसद रंजीता कोली करेंगी शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं की विकास में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए लोकसभा सांसद श्रीमती रंजीता कोली के मुख्य आतिथ्य में युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 3 मई को स्थानीय संत कृपाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा |
नेहरू युवा केंद्र के उप निदेशक सुनील राणा ने बताया कि स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में युवाओं की जनभागीदारी जोड़ने एवं स्वतंत्रता आंदोलन के आदर्शों एवं मूल्यों का युवाओं में प्रसार हेतु युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है | उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव कार्यक्रम के तहत पांच प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिनमें चित्रकला प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता एवं सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम व परंपरागत नृत्य प्रतियोगिता जिनकी थीम प्रधानमंत्री के पंचप्रण पर आधारित रहेगी ,जिनमें विकसित भारत का लक्ष्य ,गुलामी या औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को हटाना ,हमारी विरासत और संपदा पर गर्व करना ,नागरिकों के बीच एकता एवं एकजुटता लाना तथा कर्तव्य भावना का निर्माण करना रहेगा | इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलेगा | उन्होंने बताया की इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक युवा भरतपुर जिले का मूल निवासी होना चाहिए तथा 1 अप्रैल को उसकी उम्र 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए | इन प्रतियोगिताओं में पंजीयन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं के माध्यम से 2 मई की दोपहर 12:00 बजे तक आवेदन किया जा सकता है | उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए नेहरू युवा केंद्र की मेल आईडी—– पर एवं ऑफलाइन आवेदन के लिए इंदिरा नगर स्तिथ नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय एवं लक्ष्मी नगर काकाजी की कोठी के निकट संत कृपाल सीनियर सेकंडरी विद्यालय में भी आवेदन एवं आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे | उन्होंने बताया कि युवक एवं युवती एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे ,प्रतियोगिताओं में पंजीयन हेतु इच्छुक युवा पंजीयन का निर्धारित प्रपत्र नेहरू युवा केंद्र का के कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे |