विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अप्रतिम इवेंट्स बीकानेर द्वारा 30 अप्रेल रविवार को सायं 6 बजे रवींद्र रंगमंच में आयोजित मुकेश के गीतों पर आधारित लाइव म्यूजिक शो में ‘गोल्डन वोयस ऑफ़ मुकेश’ के नाम से जाने जाने वाले मुख्तार शाह बीकानेर में पहली बार आ रहे हैं | साथ ही ‘मुकेश की जन्म शताब्दी वर्ष’ के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में मुम्बई की सुप्रसिद्ध गायिका ‘प्रिया चौहान’ आपनी आवाज का जादू बिखेरने आ रही है | मुम्बई की टॉप एंकर मंगला खाडिलकर अपनी आवाज के जादू से कार्यक्रम का संयोजन करेगी |
अप्रतिम इवेंट्स के मुनीन्द्रप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि कार्यक्रम में मुम्बई के म्यूजिक अरेंजर कल्पेशा सोलंकी के निर्देशन में मुम्बई की टॉप म्यूजिशियन टीम इस म्यूजिक शो को लाइव अपने सुरमई संगीत से सजायेगी | शो कोर्डिनेटर मदन गोपाल खत्री ने बताया कि देश-विदेश में मुकेश के हजारों लाइव शू करने वाले मुख्तार शाह के इस लाइव म्यूजिक शो हेतु बीकानेर के संगीत प्रेमी ज्यादा उत्सुक है |