विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शुक्रवार को जिला क्षय निवारण केंद्र, बीकानेर में टीबी जागरूकता हेतु मल्टी सेक्टोरिअल एंगेजमेंट सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी नेे बताया की टीबी जैसी संक्रामक बीमारी के प्रति जागरूकता आवश्यकता है।
वँहा उपस्तिथ जिले के सभी संगठनो,कार्यालयों,एनजीओ के पदाधिकारियो को टीबी की संक्रामकता की विस्तृत जानकारी दी।
सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री पंकज शर्मा जी ने बताया की वर्तमान युग डिजिटल हो चूका है जिसमें मिडिया द्वारा टीबी जागरूकता की जा रही है।
क्षय रोग की संक्रामता की जानकारी आमजन को होनी आवश्यक है इसके लिए जिला क्षय निवारण केंद्र द्वारा सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
सीएमएच्ओ डॉ अबरार पंवार ने बताया की टीबी मरीज़ो की सम्पूर्ण जानकारी निक्षय एप के माध्यम से ऑनलाइन इन्द्राज की जाती है।प्रत्येक मरीज के लिए टीबी आरोग्य साथी एप भी उपलब्ध है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ मोदी जी ने राष्ट्रिय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।
उपस्तिथ सभी पदाधिकारियो को निक्षय मित्र की जानकारी दी।
कोई भी भामाशाह टीबी मरीज़ो को पोषण हेतु पोषण किट दे सकता है।
बीकानेर में कई ऐसे भामाशाह है जो निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीज़ो को पोषण किट उपलब्ध करवा रहे है।
डब्लू एच् ओ कन्सलटेंट डॉ मानवेन्द्र सिंह ने बताया की सरकार द्वारा भी निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत क्षय रोगियों को उपचार के दौरान प्रति माह पाँच सौ रुपये उनके बैंक खाते में ऑनलाइन दिए जा रहे है।
इस सेमिनार का उद्देश्य जिले के विभिन्न संगठनो को टीबी रोग के प्रति जागरूक करना है।
जिले के विभिन्न कार्यालयों को टीबी मुक्त करने के प्रयासों में सभी का सहयोग अपेक्षित है।
टीबी एलर्ट इंडिया के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर लेखराज जी ने बताया की स्टेट द्वारा टीबी एलर्ट इंडिया एनजीओ बीकानेर में टीबी क्लीनिक के साथ मिलकर टीबी की सीबीनाट जाँच हेतु कार्य कर रही है।
जीत प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर दीपक शर्मा ने बताया की टीपीटी प्रोग्राम द्वारा टीबी मरीज़ो के परिवारजनों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है।
इस सेमिनार में जिले विभिन्न सरकारी,गैर सरकारी कार्यालयों,संगठनो,एनजीओ,रोटरी क्लब,लॉयन्स क्लब,खान विभाग,महिला व बाल विकास विभाग के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
टीबी क्लीनिक के समस्त स्टाफ सदस्य चिराग भार्गव,विक्रम सिंह राजावत,प्रताप सिंह,हरी सिंह,रामधन पंवार,कमल सिंगारिया,रामकिशोर सियोल आदि उपस्तिथ हुए।
एडीएम सिटी श्री पंकज शर्मा ने सभी को टीबी मुक्त बीकाणा हेतु शपथ भी दिलवाई।