विनय एक्सप्रेस समाचार, मुंबई। तीतरी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित राजस्थान की ऐतिहासिक फिल्म बाहुबली का प्रोमो आर्य समाज सभागार, राजापार्क जयपुर में लांच किया गया। फिल्म महात्मागांधी के अहिंसा के सिद्धांत पर आधारित है। इस फ़िल्म का निर्माण तीन वर्ष के कठिन परिश्रम के बाद निर्माण किया गया है व इसका संगीत दिल को छू लेने वाला है।
यह फ़िल्म 17 फरवरी को राजस्थान के सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। राजस्थान की अछूती विहंगम लोकेशन पर शूट की गई इस फ़िल्म में सब कुछ है जो आम दर्शक देखना चाहते हैं । हाथी-घोडों से सुसज्जित हल्दीघाटी का प्रसिद्व युद्व, इतिहास की वास्तविकता से रूबरू कराने के लिए हल्दीघाटी में फिल्माकंन, आदिवासी जीवन शैली, भगोरिया मेला औरे का 12 महीने बहते झरने को दर्शाते हुए मनोहर दृश्य इस फ़िल्म को अलग बनाते हैं ।
और बहुत कुछ है बाहुबली राजस्थानी में जो पहली बार राजस्थानी इतिहास में बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर विपिन तिवारी, प्रोड्यूसर अजय तिवारी, आर्य समाज संस्थान के चेयरमैन रवि नैयर, शकुन एडवरटाइजिंग के निदेशक गोकुलदास माहेष्वरी, जयपुर इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन जयसिंह भगासरा, अदा एक्सपोर्ट के डायरेक्टर केशव शुक्ला सहित फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही।फिल्म के निर्देशक विपिन तिवारी बताते है कि हिंसा पर अहिंसा की विजय के महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित हो कर प्रसिद्व गांधीवादी विचारक और आदिवासियों के मसीहा मामा बलेश्वर दयाल ने दो दशक पहले इस विषय पर फिल्म बनाने की सलाह दी थी।
फिल्म में सूत्रधार की भूमिका मामा से ली गई है। उदयपुर से 70 किलोमीटर दूर झाड़ोल तहसील का ओगना मिट्टी से बना हुआ डैम है।पहाड़ों की तराईयों में विहंगम लोकेशन के बीच 12 महीने रामकुण्डा में बहता हुआ झरना आंखों को सुकून देता है। जबसे फिल्म की शूटिंग हुई है यहाँ पर पर्यटक आने लगे हैं । महाराणा प्रताप फ़ाउंडेशन के सहयोग से महाराणा प्रताप के पांच एवेंजर से युक्त हल्दीघाटी का युद्व वास्तविक रूप से हल्दीघाटी में फिल्माया गया है। हल्दीघाटी की शौर्य गाथा को पहली बार वीररस में भव्य तरीके से हाथी,घोड़ों और सैकड़ों सैनिकों के साथ फिल्माया गया है। राजस्थान के आदिवासियों की पारम्परिक जीवन शैली, भाग कर शादी करना जैसे अनछुए पहलू इस फिल्म में देखने को मिलेंगे।
फिल्म में अमिताभ तिवारी, परी शर्मा, वाणी, शिवराज गुर्जर, दीपक मीणा, श्रवण सागर, संगीता चौधरी एवं क्षीतिज कुमार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
कास्ट एंड क्रेडिट
लेखक निर्देशक विपिन तिवारी, निर्माता अजय कुमार तिवारी, संगीतकार निजाम खान, सिनेमैटोग्राफर बलजीत गोस्वामी, एडिटर शैलेंद्र सिंह, क्रिएटिव डायरेक्टर ऋतुराज बांका, कोरियोग्राफर किरण कुमार कोहली-घनश्याम महावर, असि.कलाकार डायरेक्टर अनिल सैनी, अजय त्रिवेदी, राहुल सिंह बिष्ट।
कलाकार
अमिताभ तिवारी, परी शर्मा, वाणी, दीपक मीणा, शिवराज गुर्जर, श्रवण सागर, उरुक्रम शर्मा, संगीता चौधरी, विजयलक्ष्मी, डॉक्टर तूलिका गुप्ता, महेश राजस्थानी, संदीप शर्मा, मोनू शर्मा, मनीष शर्मा, महेंद्र गुर्जर, रामअवतार गुर्जर, राजेश भार्गव, जगदीश गुर्जर, भावना प्रजापत, प्रकाश भील, कुमकुम मेवाड़ी, विनोद शर्मा, आशा सुथार, श्याम शर्मा, छोगालाल भील।