जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने नये जिलों हेतु प्रस्ताव 7 दिवस मे भिजवाने को लेकर अधिकारियों को दिये निर्देश

पीयूष समारिया : जिला कलक्टर नागौर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने जिले के समस्त अतिरिक्त जिला कलक्टर व उपखण्ड अधिकारियों को नवीन जिला सृजन के सम्बंध में प्रस्ताव,ज्ञापन व मांग प्राप्त कर 7 दिवस में जिला मुख्यालय में भिजवाने के लिए निर्देशित किया है।


जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि प्रदेश में नये जिलों के पुनर्गठन  व सृजन के सम्बन्ध में सेवानिवृत आईएएस राम लुभाया की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की प्रथम बैठक 5 मई को आयोजित की गई। इस  बैठक में नवीन जिला बनाये जाने हेतु प्राप्त प्रस्तावों  व मांगों पर चर्चा की गई।


उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय समिति द्वारा प्रस्तावित निर्णय अनुसार नवीन जिला सृजन के सम्बन्ध में सांसद,विधायक, जनप्रतिनिधि एवं आमजन आदि से प्रस्ताव,मांग व ज्ञापन प्राप्त किये जाएंगे।


जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि नवीन जिलों के सृजन के लिए जिले की भौगोलिक स्थिति व मांग की पृष्ठभूमि,जिले की जनसंख्या की स्थिति,जिला मुख्यालय से दूरस्थ तहसील की दूरी, जिला पुनर्गठन का औचित्य एवं नवीन जिले की आवश्यकता,प्रस्तावित जिले में न्यूनतम तहसील संख्या एवं उपलब्ध प्रशासनिक आधारभूत संख्या,क्षेत्र के पिछड़ेपन व गरीबी की स्थिति के दृष्टिगत विकास, सुशासन व सुप्रबन्ध एवं त्वरित अभाव अभियोग निस्तारण प्रस्तावित मुख्य मानदंड रहेंगे।


जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के सभी अतिरिक्त जिला कलक्टर व उपखण्ड अधिकारियों को  नवीन जिला सृजन के सम्बन्ध में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों  व आमजन आदि से प्रस्ताव, मांग व ज्ञापन प्राप्त  कर सात दिवस में जिला कलेक्ट्रेट में भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

mayank