किसानों को सही समय पर मिलें अनुदान, कृषि क्षेत्र की योजनाओं में लाएं प्रगति – एडीएम

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय कृषि समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें कृषि विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं जैसे फसल बुवाई, कृषि आदान व्यवस्था, फसल बीमा और साॅयल हेल्थ कार्ड आदि योजनाओं के बारे में चर्चा की गई।


बैठक में कृषि विस्तार उपनिदेशक हरीश मेहरा ने गत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन करते हुए जिले में कृषि, उद्यानिकी व आत्मा विभाग द्वारा क्रियान्वित कार्यक्रमों व गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कृषि अधिकारियों को जिले के किसानों का जलहौज के प्रति रुझान बढाने, फार्म पौण्ड निर्माण को लेकर स्थानीय स्तर पर खसरे का प्रमाणीकरण करवाने के निर्देष दिए।


बैठक में एडीएम खटनावलिया ने कृषि विषय में अध्ययनरत छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि से लाभान्वित करने तथा किसानों को विभिन्न अनुदान आधारित योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले में कृषि विषय के साथ संचालित स्कूलों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देष देते हुए कहा कि षिक्षा विभाग के अधिकारी भी कृषि विषय में छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृति का लाभ उन तक पहुंचाने के प्रयास करें।


एडीएम खटनावलिया ने बैठक में फसल बीमा, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, सामुदायिक जल स्रोत आदि की जानकारी लेते हुए कृषि क्षेत्र की योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि ब्लाॅक स्तर तक किसानों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। साथ ही वंचित किसानों को फसल बीमा का भी पूरा लाभ दिलवाएं। जिस पर उपनिदेषक मेहरा ने बताया कि कम्पोस्ट इकाई के निर्माण के साथ ही किसानों को कम्पोस्ट के उपयोग करने के तरीके, प्रयोग करने से प्राप्त होने वाले लाभों तथा डीएपी उर्वरक के स्थान पर सिंगल सुपर फाॅस्फेट उर्वरक के उपयोग करने के तरीके आदि की जानकारी देकर जागरुक करने के साथ-साथ विभिन्न अनुदानित योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। इसके लिए सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा कृषक गोष्ठियों आदि के माध्यम से किसानों तक जानकारी पहुंचाई जा रही है।


बैठक के दौरान कृषि उपकरणों पर मिलने वाले अनुदान, फसल बीमा, किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन हेतु प्रशिक्षण देने आदि विषयों पर समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर खटनावलिया ने कृषि विभाग, उद्यानिकी व कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा व नाबार्ड के अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।

कृषि आधारित पुस्तक का किया विमोचन
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने कुचामनसिटी के कृषि अधिकारी डाॅ. प्रभुदयाल चैधरी द्वारा लिखित काॅन्सेप्ट आॅफ एग्रीकल्चर नामक दो पुस्तकों का विमोचन किया।

mayank
बैठक में कृषि एवं पदेन परियोजना आत्मा के उपनिदेशक महेश कुमार शर्मा, राज.राज्य बीज निगम लि. जोधपुर के संयंत्र प्रबन्धक गोविन्द जाखड़, कृषि विस्तार कुचामनसिटी के सहायक निदेशक पन्नालाल जाट व मेड़तासिटी के रामप्रकाश बेड़ा, पौध संरक्षण कृषि अधिकारी शंकरराम सियाग, अर्जुनराम, उप परियोजना निदेशक आत्मा रविन्द्रसिंह, गुंजन आसवानी, डाॅ. पी.डी. चैधरी, षिक्षा विभाग के मोहनराम, कुम्भाराम रेलावत आदि मौजूद रहे।