श्रमिकों का करें भौतिक सत्यापन, इंदिरा रसोई में मिलें गुणवतापूर्ण भोजन : अवैध खनन को लेकर करें प्रभावी कार्रवाई – जिला कलेक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले के समस्त ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला कलेक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। जिसमें जिला कलेक्टर समारिया ने गौशालाओं की जांच रिपोर्ट के संबंध में समीक्षा करते हुए जिले के सभी तहसीलदार को गौशालाओं का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि तहसीलदार अपने क्षेत्र में पशुपालन विभाग के साथ समन्वय से कार्य करते हुए गौशालाओं में चारे का स्टाॅक मिलान तथा चारा भण्डारण व चारा डिपो की आवश्यकता पर नियमिति माॅनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को जिले में आयोजित किये जा रहे फॉलोअप कैम्प में समय पर उपस्थिति देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कैम्प के दौरान अधिकारी किसी प्रकार की कोताही ना बरतें तथा कैम्प में आने वाले परिवादों का समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही प्राप्त आवेदनों की रिपोर्ट समय पर ऑनलाइन अपडेट करें एवं राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का निस्तारण कर कैम्प को सफल बनाएं।
जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान जिले में संचालित इंदिरा रसोई के संचालन को लेकर सभी इंदिरा रसोई में गुणवतापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने व इंदिरा रसोई के लिए सही एवं उचित लोकेशन पर स्थान चयन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने श्रम विभाग के अधिकारियों को श्रमिक कार्ड के आधार पर श्रमिकों का सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर समारिया ने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारी पूर्ण माॅनिटरिंग के साथ कार्य करते हुए समय पर सत्यापन का कार्य करवाएं, ताकि वास्तविक श्रमिक को श्रम विभाग द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उचित लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व एएनएम के सहयोग से सत्यापन करवाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जिले में शेष स्कूलों के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने खनिज अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अवैध खनन पर रोकथाम लगानेे के लिए प्रभावी कार्रवाई करें तथा इसके लिए 15 मई से चलाएं जा रहे अभियान को सफल बनाएं। इसके साथ अभियान के दौरान पूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिला कलेक्टर ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए खनिज अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में कहीं भी अवैध खनन की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार, सहायक श्रम आयुक्त भवानी प्रताप चारण, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, तहसीलदार धन्नाराम गोदारा, खनि. अभियंता धीरज पंवार सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।