जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करें। ये बात जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कही वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी मुख्य रूप से योजनाओं पर फ़ोकस करते हुए आमजन को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पोषाहार का समयबद्ध वितरण करने एवं नियमित रूप से फील्ड में मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र,मानदेय कर्मी,पूरक पोषाहार,शालापूर्व शिक्षा,किलकारी-तरंग आदि का वितरण,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,पोषण ट्रैकर एप्प एवं राष्ट्रीय पोषण मिशन सहित विभिन्न विषयों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इससे पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सिकरामाराम चोयल ने विभाग से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं एवं जिले की स्थिति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, सीएमएचओ मेहराम महिया,मुख्य आयोजना अधिकारी श्रवणलाल,महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र शर्मा,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू जिले के अन्य अधिकारी व समस्त सीडीपीओ उपस्थित थे।