सांभर झील क्षेत्र में गुरूवार से विशेष अभियान चलाकर अवैध भूमिगत पाइपलाइन व केबल पर होगी कार्यवाही

जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने अधिकारियों को दिये विशेष निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने सांभर झील क्षेत्र में गुरूवार से विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से बोरवेल कर भूमिगत पाइपलाइन लगाके व केबल बिछाकर खारडा व नमक क्यार में अवैध रूप से ब्राइन चोरी कर परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक में जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने राजस्व,परिवहन,विद्युत व पुलिस विभाग के अधिकारियों की टीम का गठन कर झील क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये है। गिरदावरों के नेतृत्व वाली ये तीन टीमें जिला कलक्टर पीयूष समारिया के निर्देशानुसार अवैध बोरवेल व केबल पर कार्यवाही करेगी। उन्होंने रात के समय रिफाइनरी द्वारा अपशिष्ट झील में छोडने या डालने की कार्यवाही पर प्रतिबंध लगाने एवं बडे वाहन को झील क्षेत्र की सीमा में प्रवेश पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध की भी बात कही। उन्होंने नावां एसडीएम को पारदर्शी कार्यवाही करने व अतिक्रमण के बाद पुनः अतिक्रमण न हो वो सुनिश्चित करने एवं ग्राम वार व क्षेत्रवार कार्यवाही करने के निर्देश दिये । जिला कलक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को अतिरिक्त जाप्ता उपलब्ध करवाने एवं एसएचओ को पाबंद करने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को झील क्षेत्र में फ्लाइंग लगाने बोरिंग मशीन, बडी ड्रिलिंग मशीन व निजी वाहनों के झील क्षेत्र में परिवहन को पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित करने व लॉग बुकों की जांच करने एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।


जिला कलक्टर ने कहा कि कार्यवाही करने वाली टीम नियमित रूप से कार्यवाही की रिपोर्ट जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय भेजें तथा कण्ट्रोल रूम स्थापित कर प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

speedo
गौरतलब है कि राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्टैण्डिंग कमेटी फॉर मैनेजमेंट ऑफ द सांभर लेक का गठन 2019 में एवं सांभर झील क्षेत्र को स्थानीय स्तर पर प्रबंधन एवं संरक्षण के लिए सांभर लेक मैनेजमेंट एजेंसी का गठन 2021 में किया गया। इन समितियों की बैठकों में दिये निर्देशानुसार जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा सांभर झील क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही व मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जा रही है।


बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा,नावां उपखंड अधिकारी ब्रह्मलाल जाट,डीडवाना डीटीओ नरेश बसवाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।