अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति पाने का अन्तिम अवसर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के लंबित आवेदनों के निस्तारण की अंतिम तिथि निदेशालय द्वारा 31 मई निर्धारित की गई है।


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू ने बताया कि जिले में समस्त शिक्षण संस्थान लाभार्थियों (अनुसूचित जाति के पात्र छात्रध्छात्राओं) के लंबित छात्रवृति आवेदन अपने स्तर पर 31 मई से पूर्व कार्यालय को अग्रेषित् कराना सुनिश्चित करें। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली 60 प्रतिशत राशि से लाभार्थी वंचित हो सकते है तथा उन्हे राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली केवल 40 प्रतिशत राशि ही प्राप्त हो सकेगी।

speedo