राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के मुद्रा रथ (मोबाइल ए.टी.एम. वैन) का जिला कलेक्टर ने किया लोकार्पण

एटीएम से नकद निकासी कर हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

विनय एक्सप्रेस समाच्रार, नागौर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ‘आपके दरवाजे पर बैंक’ की मंशा के तहत जिला कलेक्टर पीयूष समारिया द्वारा शुक्रवार को नवनिर्मित ’’मुद्रा रथ’’ (मोबाइल ए.टी.एम. वैन) का लोकार्पण किया गया।


यह मुद्रा रथ ”बैंक आपके द्वार” के ध्येय वाक्य के साथ आमजन को उनके घर, गली, मोहल्ले के नजदीक अथवा सार्वजनिक जगह पर ए.टी.एम. कार्ड से नकद राशि की निकासी की सुविधा उपलब्ध करवाएगा। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से इस एटीएम वैन में लगे एटीएम मशीन से नकद निकासी कर इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक पंकज भार्गव ने बताया कि बैंक द्वारा जिला स्तर पर ”मुद्रा रथ’’ (मोबाइल ए.टी.एम. वैन) की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। नागौर जिले के आमजन की सुविधा हेतु क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय नागौर का यह मुद्रा रथ संपूर्ण जिले में घूम-घूम कर दूरस्थ स्थानों पर भी आम जनता को घर बैठे ए.टी.एम. कार्ड से नकद राशि की निकासी की सुविधा उपलब्ध करवाएगा।


भार्गव ने बताया कि राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक जिले में डिजीटल, वित्तीय समावेशन, सामाजिक सुरक्षा, भारत सरकार व राजस्थान सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं, आदि में अपना महत्ती योगदान दे रहा हैं तथा जिले के सुदूर क्षेत्रों तक यह बैंक ग्रामीण, काश्तकार, व्यवसायी, उद्यमी, आदि तक अपनी विविध सेवाओं के साथ नागौर के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित है।
इसी भावना के साथ त्यौहार व शादियों के शुभ अवसर पर बैंक द्वारा कार, गृह व निजी ऋणों पर देय प्रक्रिया शुल्क में भी पचास से शत प्रतिशत की छूट दी जा रही हैं।


इस मौके पर बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक एम एस मीणा, शाखा प्रबन्धक जसवन्त चौहान, वित्तीय साक्षरता समन्वयक बीरमाराम नेण तथा बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे।