वरिष्ठ नागरिकों एवं विशेष-योग्यजन को मिलेगा उचित सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाच्रार, नागौर। माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम तथा लोकल लेवल कमेठी की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर समारिया ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से दी जा रही सहायता पर चर्चा की। बैठक में जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिलें में 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को जिला कलेक्टर की ओर से उनके जन्म दिवस पर बधाई संदेश भेजा जाएं।

साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु केे विशेष-योग्यजन नागरिकों को सामाजिक उत्थान एवं अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले नागरिकों का चिन्हिकरण कर उनकी उपलब्धियों हेतु उन्हे प्रशंषा-पत्र दिलवाकर सम्मानित किया जाएं। इस दौरान जिला कलेक्टर ने वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगो हेतु सभी सरकारी कार्यालयों में उनके ससम्म्मान बैठने की उचित व्यवस्था करने तथा उनके कार्य प्राथमिकता से करवाने के भी निर्देष दिए। इस अवसर पर मनोनित सदस्य तथा अधिकारी उपस्थित रहे।