जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने हेल्थ कार्ड, प्रमाण पत्र का किया वितरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल आधार पर किया गया बच्चों से संवाद
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी केंद्र पर पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत जोड़े गए बच्चो को प्रमाण पत्र, किट व हेल्थ कार्ड वितरित किए गए।
इस दौरान पीएम केयर योजना के तहत कोविड काल में हुए प्रभावित तीस बालक बालिकाओं को किट एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। सोमवार को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देशभर के कोविड प्रभावित बच्चों से संवाद कर उन्हें संबल प्रदान करते हुए कहा कि कोविड काल की चुनौतियों से प्रभावित हुए परिवारों के बच्चों की तकलीफ को शब्दों में कहना मुश्किल है।
पीएम केयर योजना बच्चों की समस्याओ को कम करने का प्रयास कर रही है। बच्चों के शिक्षा, पुनर्वास व किताबों के लिए पीएम केयर योजना मदद कर रही है साथ ही हर महीने सहायता भी दी जा रही है।उन्होंने बताया कि कोविड प्रभावित परिवारो के बच्चों के इलाज के लिए पीएम केयर आयुष्मान हेल्थ केयर कार्ड एवं हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है।
इस दौरान एनआईसी सेंटर में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी, सदस्य गोपालराम, नत्थुराम मेघवाल, रामलाल कुंवाड़, निधि हेडा, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग संजय साँवलानी, अधीक्षक किशोर गृह किशनाराम लोल, बाल संरक्षण अधिकारी लक्ष्मणराम माली, ओमप्रकाश जाजड़ा, चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि हेमंत सैनी, आउट रिच वर्कर राहुल दवे सहित कोविड से प्रभावित हुए तीस बच्चे व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।
पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति का किया सम्मान
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कोविड से प्रभावित हुए जिलेभर के तीस बच्चों के संबंध में समिति द्वारा की गई पुनर्वास एवं विधिक प्रक्रिया को लेकर उत्कृष्ट कार्यों के लिए अध्यक्ष मनोज सोनी, सदस्य गोपालराम, नत्थुराम मेघवाल, निधि हेडा, रामलाल कुंवाड़ सहित जिला बाल संरक्षण इकाई टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।