मोतियाबिंद मरीजों के साथ किया परामर्श आंख जांच शिविर का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। आज दिनांक 31 मई 2022 को साइटसेवर्स के सहयोग से उरमूल खेजड़ी संस्थान द्वारा नेत्र वसंत ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मूंडवा ब्लॉक के भदौरा में मोतियाबिंद स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया

इस कैंप की शुरुआत ग्रामपंचायत के पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्री महेंद्र जी खटीक एवं ग्रामवासियों के देखरेख में किया गया इस कैम्प में 113 लोगों की जांच हुई जिसमें से 21 लोग मोतियाबिंद के मरीज पाए गए चश्मों 13 का वितरण किया मोतियाबिंद पाए गए मरीजों को रेफर किया गया


नेत्र सहायक सुखराम कड़वा ने बताया कि किसी महिला पुरुष को 6 मीटर दूरी से यदि कम दिखाई देता है तो उसको समय पर नेत्र चिकित्सक से जांच करवाना आवश्यक है आंख के स्वास्थ्य को प्रोटीन युक्त एवं विटामिन ए सी युक्त खाद्य सामग्री का उपयोग करना चाहिए


संस्थान कार्यकर्ता श्रवण नायक ने बताया कि नेत्र वसंत परियोजना के तहत नागौर जिले में आवश्यकता आधारित ब्लॉक में सर्वे कर गांव गांव ढाणी ढाणी मैं जाकर मोतियाबिंद स्क्रीनिंग की जाती है इस सर्वे में पाए गए संभावित मोतियाबिंद मरीजों के शिविर लगाकर जांच एवम परामर्श किया जाता है ताकि उनका समय पर इलाज हो सके

speedo
इस कैंप में एएनएम सुमन सैनी संस्थान के स्वास्थ्य कार्यकर्ता पेमाराम शोभा देवासी दिनेश ,विकास , मुकेश वैष्णव दसरथ सिंह , घेवरराम आदि ने सहयोग किया