विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, नागौर द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा जिसकी थीम है “ओनली वन अर्थ” |
क्षेत्रीय अधिकारी दीपक तंवर ने बताया कि इस अवसर पर नागौर जिले में पर्यावरण संरक्षण हेतु जन-जागृति दौड़ “रन फॉर एनवायरनमेंट” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिला कलक्टर द्वारा इस दौड़ का सुबह 7:30 बजे फ्लैग ऑफ किया जाएगा। यह दौड़ कलक्ट्रेट परिसर से सुबह 7:30 बजे रवाना होकर मानासर सर्किल से होते हुए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, नागौर कार्यालय में समाप्त होगी |
इस अवसर पर जिला कलक्टर पीयुष समारिया के निर्देशन में जिले के समस्त नागरिकों से दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का प्रचार करने में सहयोग देने हेतु आग्रह किया गया। साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रतिबंधित उत्पादों का उपयोग बंद करके उनके पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को अपनाने के लिए जन चेतना जागृत करने एवं इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाकर विश्व पर्यावरण दिवस पर्व को सफल बनाने में अपना सहयोग देने की अपील भी की।
इस मौके पर प्लास्टिक कैरी बैग्स के विकल्प के रूप में राज्य मण्डल द्वारा प्रोत्साहन के रूप में कपड़े के लगभग 100 थैले भी वितरित किए जाएंगे, साथ ही सैनिक बस्ती, ऐक्सिस बैंक के पास स्थित वेदांता एजुकेअर स्कूल में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु प्रमाण पत्र व विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।