वरिष्ठ नागरिको के साथ संवाद कर किया सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। वरिष्ठ नागरिकों के पेंशन, भरण-पोषण, कल्याणार्थ हेतु शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

 

जिसमें जिला कलक्टर समारिया ने वरिष्ठजनों से संवाद करते हुए कहा कि गेहूं मिल रहा है या नहीं, डाॅक्टर ने क्या लिखा, कौनसी दवा है, पेंशन खाते में आ जाती है, या नहीं। इस प्रकार आत्मीय भाव से की गई वार्ता से वरिष्ठजन भी खुश हुए और अपने मन की बात जिला कलक्टर के सामने रखी। साथ ही जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिको को माला पहनाकर एवं शाॅल भेंट कर सम्मान भी किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने माता-पिता एंव वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम के तहत बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों से आने वाली समस्याओं के बारे में जैसे- पेंशन, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत् मिलने वाली दवाओं के वितरण के संबंध मे चर्चा करते हुए कहा कि यदि उन्हें किसी काम के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते है, तो वे अपनी पीड़ा बताएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वरिष्ठजनों के लिए राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाई जा रही है।

इसके बाद भी अस्पताल में दवा नहीं मिलती है तो जांच करवाएंगे। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों द्वारा शहर में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग पर जिला कलक्टर द्वारा पुराना अस्पताल में एक डाॅक्टर एवं एक नर्स की व्यवस्था कर पदस्थापित करने हेतु कहा गया, ताकि आवश्यक जांचे आसानी से करवाई जा सके। इस संबंध में जिला कलक्टर द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने का उचित आश्वासन दिया गया। इस दौरान वरिष्ठजनों के आधार मशीन में फिंगर प्रिंट संबंधी समस्या बताने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू ने वरिष्ठजनों को तहसील कार्यालय में आवेदन करने तथा उपखण्ड अधिकारी,  प्रोग्रामर तथा ऑपरेटर के माध्यम से लिखित प्रमाण पत्र संयुक्त निदेशक को भिजवाकर आधार कार्ड में आवश्यक संशोधन करवाएं जाने की प्रक्रिया बताई।


बैठक में पेंशनर समाज अध्यक्ष मोतीलाल, सेवानिवृत थानेदार गणेशाराम रोज, पार्षद भजन सिंह, ताराचंद सोनी, कैलाश सारस्वत, आदित्य नारायण शर्मा, सम्पति देवी, कमला देवी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। इस दौरान बैठक मे सभी वरिष्ठ नागरिकों ने इस नवाचार के लिए जिला कलक्टर का आभार जताया।