खुश होकर लगवाया कोरोना टीका, 172 केंद्रों पर पहुंचे लोग

जिले में बुधवार से 45 से अधिक उम्र के लोगों का शुरू हुआ है वैक्सीनेशन
50 हजार से अधिक ने करवाया टीकाकरण

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिले में बुधवार से 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाना शुरू कर दिया है। पहले दिन 172 केंद्रों पर पहुंचने वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान टीका लगवा रहे लोगों के चेहरे पर टीकाकरण की खुशी झलकी।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देषानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार व अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीडवाना रिछपाल सिंह व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया सहित सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों तथा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने कोरोना टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया। यहां इन अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीनेषन करवाने वाले आमजन से बातचीत भी की और उन्हें कोरोना की रोकथाम के प्रति अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने की अपील भी की। जिले में 172 जगहों पर आयोजित टीकाकरण सत्रों में गुरूवार को शाम पांच बजे तक 50 हजार से अधिक लोगो ंका टीकाकरण किया जा चुका था। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने पुराना अस्पताल परिसर, नागौर व राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेह में स्थापित कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया.
अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना रिछपालसिंह बुरड़क ने छोटी छापरी में कोरोना वैक्सीनेषन सेंटर का निरीक्षण किया और आमजन से वार्ता की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गुढ़ाभगवानदास, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चावण्डिया तथा नवक्रमोन्नत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पांचौड़ी में कोरोना टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया और टीकाकरण के बाद पर्यवेक्षण कक्ष में बैठे आमजन से बातचीत भी की। डाॅ. महिया के साथ निरीक्षण में खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेन्द्रसिंह मीणा भी थे।
सीएमएचओ डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि निदेशालय से मिले निर्देशानुसार बुधवार से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन प्रारंभ किया है। जिलेभर में 172 कोरोना टीकाकरण सत्र बनाए गए। जहां पर सुबह निर्धारित समय पर टीकाकरण प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में तृतीय चरण का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिले में 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति वैक्सीनेशन करवा चुके हैं। साथ ही 45 साल से अधिक गंभीर बीमारी वाले लोगो का वैक्सिनेशन किया जा रहा है। वहीं गुरूवार से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया है। इस दौरान केंद्रों पर पहुंचकर लोगों ने खुशी-खुशी कोरोना का टीका लगवाया।
इसी प्रकार नागौर के उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी ने सी.एच.सी. बासनी, उपखण्ड अधिकारी रियांबड़ी सुरेष कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रियांबड़ी, उपखण्ड अधिकारी लाडनूं अनिल कुमार ने बिठुड़िया व निम्बीजोधा, उपखण्ड अधिकारी मकराना सिराजअली जैदी ने अजुंमन स्कूल और सनराइज स्कूल में स्थापित कोरोना वैक्सीनेषन सेंटर का निरीक्षण किया। वहीं उपखण्ड अधिकारी काशीराम चौहान ने धांधलास व उपखण्ड अधिकारी चौहान, डीडवाना ने हनुमानराम चौधरी ने छोटी खाटू कस्बे में कोरोना टीकाकरण सत्र का निरीक्षण करने के साथ-साथ यहां टीकाकरण करवाने आए आमजन से भी वार्ता कर 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीनेषन करवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की।

कोरोना का टीका सुरक्षित, अवश्य लगवाएं

सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। बारी आने पर इसे अवश्य लगवाएं। कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने की आदत बनाएं रखें। कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है। महाराष्ट्र में दूसरी लहर से अधिक लोग रोजाना संक्रमित हो रहे है। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। टीके की दो डोज लगवाने के बाद ही शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम होगा। इसलिए बुजुर्ग व बीमार लोग अवश्य ही टीका लगवाएं।

बचाव की गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करें

सीएमएचओ डॉ. महिया ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद भी लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन जारी रखना जरूरी है। क्योंकि, वैक्सीन लेने के तुरंत बाद इम्यूनिटी हासिल नहीं हो पाती है और कोविड-19 का दौर आसानी से खत्म नहीं होगा। इसलिए, एहतियात जारी रखना चाहिए। जिससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो और खुद के साथ पूरा समाज भी सुरक्षित रहे। आमजन करे मास्क का उपयोग डाॅ. महिया ने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण अभी टला नहीं है। इसलिए यह जरूरी है कि हर व्यक्ति कोविड-19 की तय गाइडलाइन का पालन करें। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से पालन करें। शारीरिक दूरी बनाएं रखें। जुर्माने के डर से नहीं, बल्कि अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क पहनें। शारीरिक दूरी का पालन करें तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। बार-बार साबुन से हाथ धोएं। मामूली बुखार, सर्दी व खांसी को भी नजर अंदाज न करें, फौरन डाक्टर से संपर्क करें।