कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने जिला मुख्यालय पर विरोध कर जताया रोष : मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समारचार, नागौर| जिले के कोविड स्वास्थ्य सहायक दवारा आज जिला मुख्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शक्ति प्रदर्शन जाहिर किया वह जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया साथ ही चिकित्सा मंत्री का पुतला जलाकर अपना विरोध जाहिर किया लगातार पिछले 68 दिन से जयपुर के शहीद स्मारक पर स्वास्थ्य सहायकों का धरना जारी है इनकी मुख्य मांग संविदा केडर 2022 में शामिल करने सम्मानजनक वेतन 1 अप्रैल 2022 से नियमित जारी रखने की है जिस समय कोरोनावायरस पीक पर था तब इनकी सेवाएं जारी रखी गई लेकिन जब कोरोनावायरस तब 31 मार्च 2022 को सेवा निरस्त कर इन योद्धाओं के साथ अपमान किया चिकित्सा मंत्री लगातार अपने बयान बदलते जा रहे हैं साथ ही आज नागौर में आम आदमी पार्टी का भी समर्थन प्राप्त हुआ|

नागौर से सीएचए कपिल मुकेश गांधी अजय शर्मा मुकेश सीताराम मुकेश जखनिया प्रेम प्रकाश रामप्रसाद लिछमा ओम प्रकाश हेमाराम पुखराज नागोरा विक्रम सिंह गोविंद कस्तूरी राम आदि मौजूद रहे|

speedo