नागौर भाजपा युवा मोर्चा के रह चुके हैं जिलाध्यक्ष
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं नागौर के युवा व्यवसायी नटवर व्यास को इंडो-कोसोवो चेम्बर्स आफ कॉमर्स के डायरेक्टर पद पर चयन किया गया है।
नव नियुक्त डायरेक्टर नटवर व्यास ने बताया कि अहमदाबाद में 10 जून से चल रही 3 दिवसीय इंडो-कोसोवो चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सेमिनार में आख़िरी दिन 12 जून को इंडो-कोसोवो के इंटरनेशन चेयरमेन तथा कोसोवा सरकार के आर्थिक सलाहकार अनिल मिश्रा ने कोसोवो भारत द्विपक्षीय गणराज्य के लिए चेम्बर आफ कॉमर्स का चेयरमेन भारतीय डॉक्टर विशाल थलोटिया अहमदाबाद को तथा डायरेक्टर पद पर युवा व्यवसायी नटवर व्यास, नागौर राजस्थान को नियुक्त किया है।
अब ये दोनों नवनियुक्त डायरेक्टर भविष्य में भारत -कोसोवो के बीच भारतीय व्यवसाय की प्रगति के लिए सेतु का काम करके भारत सरकार के नीति व नियम अनुसार निर्यात में सहयोग करेंगे। जिससे भविष्य में कई रास्ते खुलेंगे। इस मंच के माध्यम से यूरोप में फ़्री शिक्षा, रोज़गार, स्वास्थ्य सम्बन्धी रिसर्च सहित कई सुविध्राएं भी मिलेगी।
चेम्बर्स आफ कॉमर्स के इंडो-कोसोवो चेयरमैन अनिल मिश्रा ने बताया कि कोसोवो देश 2008 में ही आज़ाद हुआ है, अतः नव अस्तित्व वाले देश कोसोवो में व्यवसाय की प्रचुर मात्रा में संभावना है, जो भारतीय व्यवसायी व नागरिकों के लिए एक सुनहरा अवसर है।
इस अवसर को भारतीय व्यवसायी व सरकार अच्छी तरह समझती है और इस अवसर से शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोज़गार , के क्षेत्र में दोनों देश के लिए लाभदायक बनाया जा सकता है ।
इंडो- कोसोवो चेयरमैन द्वारा भारतीय व्यवसायियों को संयुक्त निवेश व विकास के लिए आमंत्रित किया गया है। उधर नवनियुक्त डायरेक्टर नटवर व्यास ने बताया कि जल्द ही वे नई कार्ययोजना तैयार कर देश के उच्चाधिकारियों के समक्ष पेश करेंगे। दोनों देशों के बीच व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने के एजेंडे पर भी काम करेंगे।