मकराना व बोरावड़ पहुंचा जांच दल, टॉफी, घी व दवाई के लिए नमूने

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, नशीली व नकली दवाओं की बिक्री रोकने की भी मुहिम

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य पदार्थों की जांच के लिए चलाए जाने वाले शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत इस बार नशीली व नकली दवाओं की जांच भी की जाएगी। इसे लेकर राज्य सरकार के निर्देषानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है।


जिला कलक्टर पीयूष समारिया के मार्गदर्शन में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया के निर्देषानुसार गठित जांच दल ने फूड शेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006, ड्रग्स एवं कोस्मेटिक एक्ट 1940 तथा ड्रग्स एंड मैजिक रिमेडिस एक्ट 1954 के तहत व्यापारिक प्रतिष्ठानों के यहां जांच की और नमूने लिए। जांच दल में चिकित्सा विभाग की ओर से संबंधित उपखण्ड क्षेत्र के प्रषासनिक अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अलावा रसद विभाग, औषधि नियंत्रक विभाग व पुलिस के सदस्य शामिल रहे।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश जांगिड़ ने बताया कि अभियान के तहत सोमवार को मकराना नायब तहसीलदार तुलसाराम के नेतृत्व में मकराना कस्बे में निसार अहमद की दुकान से टॉफी, अरिंहत कॉर्पोरेषन से घी तथा बोरावड़ कस्बे में बाबा रामदेव किराना स्टोर से सोयाबीन का तेल का नमूना लिया गया। वहीं टीम में शामिल औषधि नियंत्रण अधिकारी मोहिंदरसिंह बाजिया ने मकराना के सारांश मेडिकल स्टोर से दवाई का नमूना लिया। जांच दल में डेयरी के प्रतिनिधि विनय कुमार भी शामिल थे।


इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की औषधि नियंत्रण अधिकारी सुखदीप कौर ने रेन कस्बे में महालक्ष्मी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा मेड़ता सिटी में महादेव मेडिकल एंजेसी से दवाई के नमूने लिए।