जिला कलक्टर पीयुष समारिया के निर्देश पर किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले कई अधिकारी व कर्मचारी

पीयूष समारिया : जिला कलक्टर नागौर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर पीयुष समारिया के निर्देशानुसार मंगलवार को जिले के उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों ने विभिन्न ब्लाॅक स्तरीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नावां उपखण्ड अधिकारी द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में नावां ब्लाॅक के सीबीईईओ कार्यालय में रिसोर्स परसन श्रीपाल, कनिष्ठ लेखाकार नेमाराम व ओमप्रकाश तथा नगरपालिका कार्यालय में कनिष्ठ सहायक सुरेश कुमार मीणा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मालाराम जाट व वरिष्ठ सहायक रामस्वरुप प्रजापत अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ लेखाकार राजूराम व कनिष्ठ सहायक अजित सिंह शेखावत अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार मकराना उपखण्ड में तहसीलदार मकराना द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें नगरपरिषद मकराना के एएईएन अनिल कुमार, ओएस अशफाक अहमद, ओऐ बरकतुल्लाह, जेईएन मोहित खन्ना, कनिष्ठ सहायक मो. अजहरुदीन व राहुल चावरिया, बागवान हिम्मतसिंह, सहायक कर्मचारी रियाजुदीन व रिहाना तथा फायरमैन दुर्गादेवी अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार पंचायत समिति मकराना में वीडीओ शिवसिंह भी कार्यालय में अनुपस्थित मिले तथा उप जिला चिकित्सालय मकराना के कनिष्ठ विशेषज्ञ डाॅ. वसीम हुसैन, एनजी मुकेश चौधरी, एसएन विमला देवी, एसटीएलएस मोहम्मद इदरीस, एलटी आसिफ गैसावत, एएनएम मीरां चौधरी, ईसीजीटी अफीक अहमद व डीईओ अब्दुल मजीद सहित 8 अधिकारी व कार्मिक नदारद मिले। इसी प्रकार मकराना पंचायत समिति के नरेगा कार्यालय के जेटीए जयप्रकाश मीणा व ललिता जुणावा तथा खनिज अभियंता कार्यालय के वरिष्ठ सहायक गयूर अहमद, कनिष्ठ सहायक नगेन्द्र कुमार, चौकीदार रुपाराम, सहायक कर्मचारी मुकेश कुमार, जलदाय विभाग अधिशाषी अभियंता कार्यालय के सहायक अभियंता लोकेश सांखला व चिरंजीवसिंह तथा सहायक अभियंता विनिता मीणा एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारी जयप्रकाश जांगीड़ अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी रियांबड़ी द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के लेखाधिकारी मुरलीमनोहर रांकावत, वरिष्ठ सहायक नारायणसिंह व डिस्काॅम की सीएए नताशा नदारद मिले। साथ ही उपखण्ड अधिकारी परबतसर द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में तहसील कार्यालय के वरिष्ठ सहायक डालाराम, ऑफिस कानूनगो कृष्ण कांत व पटवारी विकास, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के महावीर, बिरमाराम, कनिष्ठ सहायक मुकेश चौधरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कन्हैयालाल, सहायक कर्मचारी विनोद, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक अरुण कुमार व कमल किशोर, वरिष्ठ सहायक तरुण शर्मा, महिला पर्यवेक्षक मूली देवी, रेखा नेहरा व संतोष देवी, पूर्व प्रारम्भिक शिक्षा के अनिल कुमार व कसुम स्वामी अनुपस्थित मिले। वहीं पंचायत समिति के दो कार्मिक आकस्मिक अवकाश पर मिले। इसी प्रकार तहसीलदार परबतसर द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में नगरपालिका परबतसर की सहायक कर्मचारी शिपू कंवर कार्यालय में उपस्थित नही मिली। वहीं विद्युत विभाग सहायक अभियंता कार्यालय के 3 कार्मिक आकस्मिक अवकाश पर मिले। इसी प्रकार जलदाय विभाग सहायक अभियंता कार्यालय का मेट रामचंद्र व सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता कार्यालय के कनिष्ठ लेखाकार मनीष बाजिया, वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमावत व पुखराज माली, कनिष्ठ सहायक स्नेहिल सैनी व राजेन्द्र, सहायक कर्मचारी महावीर तथा सहायक अभियंता कार्यालय का सहायक कर्मचारी जयसिंह अनुपस्थित मिला। इस प्रकार मंगलवार को किए गए औचक निरीक्षण में कार्यालय में अनुपस्थित मिले अधिकारियों व कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।