निंबी जोधा पहुंचा जांच दल, मिर्च पाउडर व मिठाई के लिए नमूने

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : नशीली व नकली दवाओं की बिक्री रोकने की भी मुहिम

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य पदार्थों की जांच के लिए चलाए जाने वाले शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत इस बार नशीली व नकली दवाओं की जांच भी की जा रही है। इसे लेकर राज्य सरकार के निर्देषानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है।


जिला कलक्टर पीयूष समारिया के मार्गदर्षन में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया के निर्देषानुसार गठित जांच दल ने फूड शेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006, ड्रग्स एवं कोस्मेटिक एक्ट 1940 तथा ड्रग्स एंड मैजिक रिमेडिस एक्ट 1954 के तहत व्यापारिक प्रतिष्ठानों के यहां जांच की और नमूने लिए।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेष जांगिड़ ने बताया कि अभियान के तहत बुधवार को लाडनूं तहसील के निंबी जोधा कस्बे में श्री किराना स्टोर हीरावती से मिर्च पाउडर का नमूना लिया। इसी प्रकार विनायक मिष्ठान भंडार से खुरमानी मिठाई का सैंपल लिया।