विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय निजी टीवी चैनल निगरानी समिति की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला कलक्टर ने जिले के सभी केबल ऑपरेटर्स को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने व व्यवधान रहित विभिन्न प्रसारण करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि केबल ऑपरेटर्स उपभोक्ताओं को समय पर बिल देकर अधिकतम ऑनलाइन भुगतान प्राप्त करें। इस दौरान उन्होंने केबल ऑपरेटर्स को डीडी के सभी चैनल अनिवार्य रुप से दिखाने तथा कस्टमर केयर से संबंधित कार्रवाई कर शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए भी कहा।
इससे पूर्व जिला स्तरीय निजी टीवी चैनल निगरानी समिति के सदस्य सचिव जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धीरज कुमार दवे ने बैठक के एजेंडे व पूर्व में दिए गए निर्देशों की पालना के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) भवानी सिंह, डिस्काॅम के तपेन्द्र, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, डाक पोस्टमास्टर घनश्याम भार्गव, अधिशाषी अभियंता रामप्रसाद मीणा, बीएसएनएल के चंद्रप्रकाश मीणा, कमल किशोर सैन एवं केबल ऑपरेटर्स परसाराम गुर्जर, संजय कुमार कंदोई, मनोहरसिंह, मनोज कुमार सोनी, कुतुबुदीन, वसीम अकरम, कानाराम, नेमीचंद कुमावत, श्रवणराम चौधरी, पप्पूराम आदि मौजूद रहे।