विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व परिवादी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने जिलेभर से आए परिवादियों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कार्यवाही में प्रगति लाने व निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर समारिया ने कहा कि समस्त अधिकारी अपने विभाग व क्षेत्र से जुड़ी हुई आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने विभिन्न लंबित प्रकरणों में जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को संवेदनशीलता का परिचय देते हुए हर पात्र को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने व जनसुनवाई से परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करने की बात कही।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के पास कुर्सी पर बैठकर जहां एक ओर परिवादियों ने खुलकर अपनी बात रखी तो दूसरी ओर विभिन्न समस्याओं का समाधान होने पर हाथ जोड़ आभार भी प्रकट किया। इस दौरान जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने आत्मीय भाव से जब परिवादियों के विभिन्न प्रकरणों को सुना तो कई महिला व बुजुर्ग परिवादियों ने कहा कि म्हारे तो अब या तो राम ही सहारा है या राज। इस दौरान एक प्रकरण में अवैध निर्माण व व्यवसायिक कार्य करने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने सम्बंधित एसडीएम को फरियादी के साथ जाकर मौका मुआयना करने के निर्देश दिए। वहीं एक परिवादी द्वारा रास्ता खुलवाने के प्रकरण में जिला कलक्टर ने सम्बंधित विकास अधिकारी को पालना रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। साथ ही एक महिला परिवादी के प्लाॅट पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के संबंध में जिला कलक्टर ने सम्बंधित विकास अधिकारी व तहसीलदार को मौका मुआयना करने व पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस प्रकार महिला व बुजुर्ग परिवादियों की प्रत्येक बात को जिला कलक्टर ने गंभीरता सेे लेते हुए मौके पर ही निस्तारण किया तो कई परिवादियों की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस प्रकार जिला कलक्टर ने मौके पर ही जब विभिन्न प्रकरणों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए तो परिवादियों ने भी जिला कलक्टर का आभार जताया।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने अतिक्रमण हटाने, सामान्य मृत्यु सहायता राशि दिलाने, पत्थर गढ़ी करवाने, अवैध निर्माण हटवाने, मृत्यु प्रमाण पत्र, विद्युत चोरी की जांच, छात्रवृति का भुगतान, पेंशन का लाभ दिलवाने, सीमाज्ञान, श्रमिक डायरी के आवेदन सहित विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार, सीएमएचओ मेहराम महिया, अजमेर डिस्काॅम के एसई जीएस मीणा, पीएचईडी के एसई हिमांशु गोविल, सीडीईओ राजेन्द्र कुमार शर्मा, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, सहायक श्रम आयुक्त भवानी प्रताप चारण सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वहीं इस जनसुनवाई में वीसी के माध्यम से जिले के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी जुड़े।