बीसूका उपाध्यक्ष ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर नागौर पहुंचे। जहां उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में बीसूका उपाध्यक्ष ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिले में हरेक पात्र को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाकर योजनाओं में शत प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का अधिकतम प्रचार प्रसार करें व अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करें। बीसूका उपाध्यक्ष ने जिले के समावेशी विकास के लिए एवं गरीबी, गैर बराबरी व बेरोजगारी कम करने के लिये अधिकतम प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं लागू करना व लागू योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित करना बेहद जरूरी है।
प्रभावी मॉनिटरिंग के दिए आदेश
बीसूका उपाध्यक्ष ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए रोजगार दिवस के सृजन समेत अन्य मुद्दों की जानकारी ली। इस दौरान जिला परिषद के सीईओ हीरालाल मीणा ने बताया कि नागौर जिला मनरेगा में बेहतरीन कार्य कर रहा है एवं मजदूरी का भुगतान समय पर हो रहा है।जिस पर बीसूका उपाध्यक्ष ने खुशी व्यक्त की। डॉ. चंद्रभान ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की जिले की प्रगति जानते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावट खोरों पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति जानी। उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को श्रमिक कार्ड जारी करने तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए पुख्ता व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने जनता जल योजना और जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को आमजन को निर्बाध पेयजल आपूर्ति करवाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत अधिक से अधिक पेयजल कनेक्शन देने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए डॉ. चंद्रभान ने कहा कि राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का परिणाम है कि अब ज्यादातर लोग संस्थागत प्रसव करवा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिले की सीएचसी, पीएचसी का नियमित निरीक्षण कर चिकित्सकों, पैरा मैडिकल स्टाफ की उपस्थित सुनिश्चित करें साथ ही यह भी देखें कि कोई भी चिकित्सक अस्पताल में अनुपलब्ध दवा रोगी को नहीं लिखें। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकाधिक पंजीयन कराने को कहा, ताकि लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने जिलेे में कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों की जानकारी लेते हुए उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलवाने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान डाॅ. चंद्रभान ने डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता से जिले में बकाया विद्युत कनेक्शन की जानकारी ली तथा अवैध कनेक्शन का सर्वे करवाने के निर्देश दिए तथा ढाणियों तक विद्युत कनेक्शन देने की बात कही।
बैठक के दौरान डॉ. चंद्रभान ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, जनसूचना पोर्टल, इंदिरा रसोई, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना आदि फ्लैगशिप योजना की भी समीक्षा की।
इससे पूर्व जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने बीस सूत्री कार्यक्रम व फ्लैगशिप योजनाओं की जिले की प्रगति से अवगत कराया।
बैठक में बीसूका के जिला उपाध्यक्ष पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, जलदाय विभाग के अधीक्षक अभियंता हिमांषु गोविल, डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता जीएस मीणा, जिला रसद अधिकारी कंवराराम गोदारा, सहायक श्रम आयुक्त भवानीप्रताप चारण, उप वन सरंक्षक ज्ञानचंद मकवाना, उपनिदेषक कृषि विस्तार हरीष मेहरा, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक सहित जिला उद्योग केन्द्र, राजीविका व शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।