विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने शनिवार को जिले के तीन सोनोग्राफी सेंटर्स का निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महिया ने नागौर जिला मुख्यालय स्थित हरिराम हॉस्पिटल व महादेव हॉस्पिटल तथा मारवाड़ मंूडवा स्थित वेदंाता हॉस्पिटल में संचालित सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया। यहां सोनोग्राफी सेंटर्स का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने रिकॉर्ड की जांच की। सेंटर्स का निरीक्षण करने के दौरान डॉ. महिया ने संचालक चिकित्सक को पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों की संपूर्ण पालना सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। इसके साथ-साथ सोनोग्राफी सेंटर संचालकों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आमजन में संपूर्ण जागरूकता लाने के निर्देष भी दिए। इस दौरान जिला पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर सत्येन्द्र पालीवाल भी मौजूद रहे।
सोनोग्राफी सेंटर्स का निरीक्षण करने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महिया ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताउसर तथा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मूंडवा का भी निरीक्षण करते हुए यहां चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया।
डॉ. महिया ने इन राजकीय चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निषुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निषुल्क जांच योजना की प्रगति रिपोर्ट ली और इनके प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देष दिए। उन्होंने मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाए रखने और टीकाकरण के लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देष भी प्रभावी चिकित्सा अधिकारी को दिए।