विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नवस्थापित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) एवं अन्य राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के विभिन्न पदों तथा पूर्व में रूपांतरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों(अंग्रेजी माध्यम) में विभिन्न रिक्त पदों पर पदस्थापन के लिए माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा के अधीन कार्यरत कार्मिकों के लिए 20 व 21 जून को ऑनलाइन साक्षात्कार आयोजित किये जाएंगे।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में नवस्थापित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) एवं अन्य राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के विभिन्न पदो तथा पूर्व में रूपान्तरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) में अध्यापक लेवल- 2. अध्यापक लेवल-1 कम्प्यूटर शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक पुस्तकालय ग्रेड-3 कनिष्ठ सहायक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पदों पर पदस्थापन के लिए माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा के अधीन कार्यरत कार्मिकों हेतु 20 व 21 जून को ऑनलाईन इंटरव्यू आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता अपनी सुविधानुसार स्थान से ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए भाग ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें जिले में माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा के अधीन कार्यरत राजकीय विद्यालयों के कार्मिक जो अंग्रेजी भाषा संप्रेषण कौशल में दक्ष हो, को प्राथमिकता दी जाएगी। सीडीईओ शर्मा ने साक्षात्कार के बारे में विस्तृत निर्देश देते हुए बताया कि साक्षात्कार की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन माध्यम से आयोजित की जायेगी।
इसमें किसी भी कार्मिक को साक्षात्कार के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होना है। सीडीईओ शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार जूम ऐप या गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन लिए जायेंगे। इसके लिए समस्त अभ्यर्थी अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप अथवा मोबाईल में जूम ऐप या गूगल मीट ऐप इंस्टॉल करना सुनिश्चित करे।
साथ ही अपने डेस्कटॉप एवं लैपटॉप में आवश्यक उपकरण जैसे कैमरा तथा ऑडियो डिवाइस (माइक एवं स्पीकर) की उपलब्धता सुनिश्चित करें व अभ्यर्थी -साक्षात्कार के समय ईयर फोन व माईक का उपयोग करें।