शीतलाष्टमी पर नहीं होगा वाटर हॉलीडे

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। नागौर लिफ्ट परियोजना के अधिक्षण अभियंता अजय कुमार शर्मा ने बताया कि नहर बंदी के दौरान यह निर्णय लिया गया था की पूरे नागौर जिले में हर रविवार को वाटर होली डे रखा जाएगा, ताकि नहर से मिल रहे पानी को समुचित रूप से स्टोर करने के उपरांत नहर बंदी के खत्म होने तक लगातार उचित मात्रा व उचित दवाब के साथ सभी को पेयजल उपलब्ध करवाया जाता रहे। ऐसे में 4 अप्रैल को वाटर हॉलीडे पूर्व में निर्धारित किया गया था, परंतु शीतलाअष्टमी के त्यौहार के कारण व माताओ, बहनों व जनप्रतिनिधियों की माँग को देखते हुए पूरे नागौर जिले में 4 अप्रैल इस रविवार को पेयजल आपूर्ति पूर्व की तरह ही जारी रहेगी व वाटर होलीडे नहीं रखा जाएगा। परंतु इसके पश्चात आने वाले सभी रविवारो को पूर्ण रूप से वाटर हॉलीडे रखा जाएगा और नोखा दया पंप स्टेशन से ही शून्य सप्लाई की जाएगी, ताकि पानी की समुचित बचत कर नहर से प्राप्त किए जल का भंडारण किया जाने के उपरांत उस भंडारित पेयजल से पूरे नहर बंदी के समय 30 मई 2021 तक को काम लिया जा सके। नहर बंदी के खत्म होने के बाद नहर से जल प्राप्त होने तक आमजन को लगातार पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके।

इस क्रम में आमजन से भी यह आग्रह है कि ऐतिहासिक 80 दिनों की नहर बन्दी, गम्भीर पानी की कमी को देखते हुए पूर्ण सहयोग के साथ पेयजल का मितव्ययिता से उपयोग करें, कहीं भी पेयजल का व्यर्थ बर्बादी ना करें व कहीं भी लीकेज, ओवरफ्लो, पानी चोरी, अथवा पाइप लाईन के टूटने की सूचना हो तो तत्काल 181 नंबर पर पेयजल विभाग के नाम से रजिस्टर करवाने का श्रम करे। विशेष ध्यान रखें कि पेयजल की समस्या में नहरी विभाग नहीं लिखवावे। नहरी विभाग लिखवाने से समस्या इंदिरा गांधी नहर प्रोजेक्ट जयपुर या बीकानेर को चली जाती है जिससे समाधान में समय लग जाता है। साथ ही विभाग के सभी कर्मचारी वह अधिकारियों को निर्देश है कि भीषण गर्मी व पेयजल की उपलब्धता को देखते हुए नहर बंदी की परिस्थितियों के मद्देनजर पेयजल वितरण पर पूर्ण नियंत्रण रखें, गहन मॉनिटरिंग करें । लीकेज तत्काल दुरुस्त करें और ओवर फ्लो बिल्कुल भी ना होने दें। कहीं भी अतिरिक्त पेयजल की सप्लाई ना करें। तथा कहीं से कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो उसका तत्काल समाधान करे।