जिले भर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : जिला स्टेडियम में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मंगलवार को जिला,ब्लाॅक,ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में योग फोर ह्यूमिनीटी थीम के साथ मनाया गया।


मंगलवार को सुबह 7 से 8 बजे तक जिलेभर में समारोहपूर्वक मनाये गए योग दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व सहयोगिनी, पंचायतीराज प्रतिनिधि,संस्था एवं कार्मिक वहीं एनसीसी,स्काउट गाइड,छात्रों,अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों आदि ने सहभागिता निभाई।


जिला स्टेडियम प्रांगण में सुबह 7 से 8 बजे तक आयोजित योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सन्देश पढ़ के सुनाया साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ व मजबूत शरीर के लिए योग एक बेहतरीन माध्यम है उन्होंने कहा कि योग धीमे धीमे पूरे विश्व में अपनी जडे जमा रहा हैं जो कि बेहद खुशी की बात है।


कार्यक्रम के अंत मे आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक गोपाल शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। ।
इस दौरान एडीएम मोहन लाल खटनावलिया, सीईओ हीरालाल मीणा व उपखंड अधिकारी सुनील पंवार आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक जयप्रकाश मिश्रा,जिला खेल अधिकारी भँवरराम सियाक,नगरपरिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी सहित अधिकारी,कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे।