विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्य खेल अधिकारी वी.एस. पुनिया, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर के आदेशों की पालनार्थ प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 2022-23 का आयोजन 3 जुलाई तक जिला स्तर पर किया जाएगा। इसके लिए नागौर जिले में कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, हैण्डबाल, बास्केबाल, वाॅलीबाल, क्रिकेट व टेनिस बाल क्रिकेट शामिल किये गये है। प्रत्येक खेल में 20-20 खिलाड़ियों का चयन कर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 2022-23 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 12 वर्ष से कम और 18 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। आयु का सत्यापन स्कूल रिकाॅर्ड के आधार पर किया जायेगा। दोनों सत्रों में चलने वाले इन शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को निर्धारित खेल गणवेश में आना होगा। उन्होंने बताया कि 10 दिवसीय प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 2022-23 में भाग लेने हेतु खिलाड़ी जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र स्टेडियम नागौर से आवेदन प्राप्त कर 24 जून तक आवेदन भरकर जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र स्टेडियम नागौर में जमा करा देवें।