ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों से वर्चुअल संवाद कर जिला कलक्टर ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र से ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार व विकास अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी संपर्क पोर्टल पर सीमाज्ञान, अतिक्रमण हटाने, पेंशन, पालनहार से संबंधित शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं। साथ ही फाॅलोअप कैंप में राजस्व रिकाॅर्ड में नामान्तरण, म्यूटेशन, अतिक्रमण हटानेे संबंधी प्राप्त शिकायतों का समाधान कर फाॅलोअप कैंप की प्रगति सुनिश्चित करें।

इस दौरान उन्होंने ब्लाॅकवार लगे फाॅलोअप कैंप की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए कैंप प्रभारी को म्यूटेशन के आंकड़ों का मिलान करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए सरकारी प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन, पेंशन की पोस्ट ऑडिट चैकिंग तथा श्रमिक कार्ड के भौतिक सत्यापन की समीक्षा करते हुए आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र में संचालित ई-मित्र केन्द्रो की प्रभावी माॅनिटरिंग करें तथा कहीं गड़बड़ी पाएं जाने पर संबंधित कियोस्क के खिलाफ कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू एवं सभी नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।