सीडीईओ शर्मा ने शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का किया औचक निरीक्षण

अनुपस्थित शिक्षकों को दिए कारण बताओ नोटिस

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले के मकराना ब्लॉक के ग्राम चावंडिया मे आयोजित फाउंडेशन लर्निंग एंड न्यूमैरिकी शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 32 शिक्षकों के उपस्थिति पंजिका मे हस्ताक्षर होने के उपरांत भी अनुपस्थित पाए गए। सीडीईओ शर्मा ने इन शिक्षकों द्वारा बरती गई लापरवाही व अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर शिविर प्रभारी तथा संबंधित सीबीईओ से जवाब तलब किया है। इन चारों शिविरों में कुल 180 शिक्षक पंजीकृत थे। उन्होंने समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर मे प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थी शिक्षको को कहा कि वे प्रशिक्षण के दिन पूरे समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर में रहे तथा प्रशिक्षण प्राप्त करें।

उन्होंने शिविर प्रभारियों को आगामी शिविरों के सभी सत्र समय-सारिणी के हिसाब से संचालित करने के निर्देश दिए। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले मे 6 हजार 7 सौ 67 शिक्षको के लिए प्रशिक्षण शिविर 27 जून से 23 जुलाई तक 4 चरणों मे आयोजित किए जाएंगे। शिविर के तहत प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों में बुनियादी साक्षरता अर्थात समझ के साथ पढ़ना और लिखना को प्रभावी बनाना है। साथ ही सामान्य गणितीय यथा जोड़, बाकी, गुना और भाग की व्यावहारिक समझ के कौशल को विकसित कर सत्र 2026-27 तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना है। गौरतलब है कि फाउंडेशन लर्निंग एंड न्यूमेरिकी प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत एक मिशन है जिसे निपुण भारत अभियान नाम दिया गया है।