जिला कलक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिला कलक्टर समारिया ने जिला स्तरीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करवाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला कलक्टर समारिया ने बैठक में डिस्काॅम व पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को लंबित कनेक्शन से सम्बंधित कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से प्रवेशोत्सव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। वहीं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित आवश्यक प्रगति की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने डिस्काॅम के अधिकारियों को जिले में स्कूल व खेल मैदान के ऊपर से गुजरी रही हाईटेंशन लाइन हटाने संबंधी कार्य की समीक्षा की तथा शेष स्कूलों व खेल मैदान के ऊपर से हाईटेंशन लाइन हटवाने की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करनेे के निर्देश दिए। वहीं श्रम विभाग के अधिकारी से श्रमिको के भौतिक सत्यापन तथा रसद विभाग के अधिकारी से खाद्य सुरक्षा योजना में हटाए गए अपात्र नामों व आधार सीडिंग की भी समीक्षा की। बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए शहरी क्षेत्र में जनता क्लिनिक का सफल संचालन करने तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।


इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, अल्पसंख्यक विभाग सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हिमांशु गोविल, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता जीएस मीणा, आईसीडीएस के सिकरामाराम चोयल, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, कृषि विस्तार उपनिदेशक हरीश मेहरा, जिला उद्योग केन्द्र के बजरंग सांगवा, जिला आबकारी अधिकारी एमआर पूनियां, खनि. अभियंता धीरज पंवार, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक, कुंभाराम रेलावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।