29 जून को मनाया जायेगा 16 वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भारत सरकार द्वारा प्रो. पी.सी महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकी विकास क्षेत्र में दिये गये योगदान के उपलक्ष में उनके जन्म दिवस पर 29 जून को वर्ष 2007 से प्रतिवर्ष सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस क्रम में 29 जून को 16 वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस नगरपरिषद् सभागार में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। जिसमें जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे।


सहायक निदेशक श्रवणलाल रैगर ने बताया कि इस वर्ष का सांख्यिकी दिवस सतत विकास लक्ष्य के डाटा विषय पर कार्यशाला आयोजित कर मनाया जायेगा।