विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अल्पसंख्यक मामलात विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर नागौर शहर में स्थित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का 1 जुलाई से पूर्णतः विधिवत रूप से संचालन शुरू हो गया हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार कालवा ने बताया कि यह विद्यालय न्यू मानसरोवर विस्तार कॉलोनी, रीको इण्डस्ट्रीयल एरिया के पीछे नागौर में संचालित हैं। उक्त विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के अल्पसंख्यक (जैन,ईसाई,बौद्ध,मुस्लिम, सिख) समाज के छात्र प्रवेष ले सकते हैं।
इसमें भोजन, आवास, किताबें, पोषाक, शैक्षणिक भ्रमण इत्यादि पूर्णतया निःशुल्क उपलब्ध होंगे। वहीं अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी उस्मान खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है जो नागौर के अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव-ढाणियों में जन संपर्क कर अधिक से अधिक छात्रों को विद्यालय से जोड़ने का कार्य करेंगे। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी उस्मान खान ने बताया कि विद्यालय में अति आवश्यक सामग्री का क्रय कर लिया गया हैं और विद्या संबल योजना के तहत अध्यापकों को नियुक्ति भी दे दी गई हैं एवं गार्ड, रसोईया, वार्डन, क्लर्क इत्यादि को भी नियुक्ति प्रदान कर दी गई हैं जो नियमित रूप से विद्यालय में सेवाएं दे रहे हैं।
मंगलवार को खान के नेतृत्व में मदरसा पैराटीचर्स इमरान हाजी व शमशेर खान के द्वारा चुंटीसरा, कुम्हारी, सारणवास, कुम्हारी दरवाजा इत्यादि जगहों पर डोर-टू डोर संपर्क किया गया ।
कार्यक्रम अधिकारी खान ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित होकर गत वर्ष का परीक्षा परिणाम, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर विद्यालय में प्रवेष ले सकता है। इसके लिए फार्म विद्यालय या जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर भी जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय फोन के नं 01582-240012 या मोबाइल नम्बर 9928820088 पर भी संपर्क किया जा सकता है।