विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी परियोजनाओं के अंतर्गत उपभोक्ताओं को ई मित्र के माध्यम से बिजनेस/मार्केट की सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के सभी ई मित्र धारकों को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस क्रम में नागौर के संयुक्त निदेशक कुंभाराम के निर्देशानुसार ब्लॉक मूंडवा में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रोग्रामर हरेन्द्र ने बताया कि एलएसपी-सीएमएस के मास्टर के ट्रेनर बजरंग द्वारा बी टू सी सेवाओं का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सूचना सहायक सनन्दन शर्मा, एलएसपी-सीएमएस नागौर के जिला समन्वयक अब्दुल तथा ब्लॉक के ई-मित्र धारक उपस्थित रहें।