अनियमितताएं पाए जाने पर मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में विभिन्न मेडिकल स्टोर्स की जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं के लिए 8 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेन्स निलंबित किए गए हैं वहीं 2 मेडिकल स्टोर के लाईसेन्स निरस्त किए गए हैं।

अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक प्रेमसिंह मीना ने बताया कि विभिन्न अनियमितताओं पर महादेव मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, भावण्डा रोड, ताडावास का लाइसेंस 12 दिन के लिए,आर.सी. डिस्ट्रीब्युटर्स, न्यू कॉलोनी, नागौर का 10 दिन के लिए, कैलाश मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, नागौर का 10 दिन के लिए, राम मेडिकल स्टोर गोटन का 07 दिन के लिए, रामस्नेही मेडिकल स्टोर,गोटन का 05 दिन के लिए, किसान मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, गोटन का 03 दिन के लिए, आस्था मेडिकोज, नागौर का 02 दिन के लिए, धनवन्तरी मेडिकल गोटन का 02 दिन के लिए निलंबित किया गया है।

इनके अलावा महालक्ष्मी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, रेन एवं मयंक मेडिकोज कुचेरा का लाइसेंस निरस्त किया गया है।