जिला अस्पताल का निरीक्षण कर जिला कलेक्टर ने कहा सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं, सुदृढ सफाई व्यवस्था रखने के दिये निर्देश

राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक संपन्न

नागौर,29 जुलाई। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक का आयोजन शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के सभा भवन में किया गया।
बैठक में जिला कलेक्टर ने हॉस्पिटल में चद्दर व मेट्रेस खरीदने, हॉस्पिटल के चारो तरफ रोड लाइट व बेरिकेटिंग लगाने के लिए नगरपरिषद को पत्र लिखने व विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत आमजन को मिल रही राशि को समय पर दिलाने तथा संविदा कार्मिकों के भुगतान के लिए एनजीओ को नोटिस देने व आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।


राजस्थान मेेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की इस बैठक में चिकित्सालय भवनों में स्थापित क्वार्टर के मरम्मत कार्य,आरजीएचएस योजना की क्रियान्विति के लिए विभिन्न मरम्मत कार्य,आापातकालीन गेट पोर्च की छत को एनआरएचएम से रिपेयरिंग करवाने,मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य,ऑक्सीजन प्लांट सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जिसकी समीक्षा कर जिला कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देेश दिये।
इससे पूर्व बैठक की शुरूआत में पीएमओ महेश पंवार ने बैठक एजेण्डा व पूर्व में हुई बैठक की अनुपालना का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

कम सर्जरी पर चिकित्सकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये
जिला कलेक्टर समारिया ने बैठक के दौरान विभिन्न विभाग में कम सर्जरी होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए डॉ. आर. के. अग्रवाल,डॉ. मुख्तार अली व डॉ. प्रहलाद पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल में डिलीवरी बढाने व विभिन्न विभागों से सम्बन्धित सर्जरीज बढाने की बात भी कही।


अस्पताल का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिये
जिला कलेक्टर समारिया ने बैठक के पश्चात अस्पताल की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया उन्होंने सफाई के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को अस्पताल में सफाई की व्यवस्था सुदृढ करने के निर्देश दिये हैं साथ ही उन्होंने नियमित रूप से सफाई करने में किसी प्रकार की कोताही ना बरतने और पीएमओ को सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने की बात भी कही। जिला कलेक्टर ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान आपातकालीन कक्ष का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


इस दौरान नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा,कोषाधिकारी हरिराम राड़,जिला टीबी अधिकारी डॉ. श्रवण राव सहित अन्य विभागों के कर्मचारी,अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।