विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय वन महोत्सव एवं पर्यावरण चेतना सम्मेलन का आयोजन 30 जुलाई को सुबह 10 बजे से गोगेलाव कंजर्वेशन क्षेत्र में किया जाएगा। कार्यक्रम जिला प्रशासन, वन विभाग एवं पद्मश्री हिम्मताराम भांभू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी व विशेष मेहमान सांसद हनुमान बेनीवाल होंगे तथा सम्मेलन की अध्यक्षता राजस्व मंत्री रामलाल जाट करेंगे। वहीं मुख्य वक्ता पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी. आर. चौधरी होंगे।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार निरंजन आर्य व जिला प्रमुख भागीरथराम चौधरी अतिविशिष्ट अतिथि रहेंगे तथा मुख्य वन संरक्षक विजय एन, जिला कलक्टर पीयुष समारिया, पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, तथा विधायक मोहनराम चौधरी, विधायक नारायणराम बेनीवाल, मंजू मेघवाल, विजयपाल मिर्धा, महेन्द्र चौधरी, रामनिवास गावड़िया, मुकेश भाकर, चेतन डूडी, रूपाराम मुरावतिया,पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, सहित गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव विजय कुमार जैन, रेलवे पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश सिंह, शुष्क अनुसंधान निदेशक बी.आर बालोच एवं नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा विशिष्ट अतिथि होंगे।