विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य के खान,पेट्रोलियम एवं गोपालन विभाग मंत्री श्री प्रमोद जैन ‘ भाया’ एवं राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष श्री मेवाराम जैन 7 अगस्त रविवार को नागौर आयेंगे।
मंत्री श्री भाया और अध्यक्ष श्री जैन 10 बजे कुचामन पहुंचेंगे जहां वे कुचामन गोशाला में गौशाला प्रतिनिधियों एवं पशुपालन- गोपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। वे वहां से 11:30 बजे रवाना होकर 1 बजे नागौर पहुंचेंगे जहां वे महावीर गौसेवा समिति में गौशाला प्रतिनिधियों एवं पशुपालन-गोपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
वे दोपहर 3:30 बजे जोधपुर के लिए रवाना होंगे।