मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन 15 अगस्त तक होंगे

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अल्पसंख्यक समुदायों के पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी उस्मान खान कायमखानी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 से बढ़ाकर 15 अगस्त 2022 कर दी गई है। अतः विद्यार्थी अपनी एसएसओ पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।