विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य में कॉलेज छात्रों को आवासीय सुविधा के लिए संचालित अंबेडकर डीपीटी वाउचर योजना में अब अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को भी शामिल कर लिया गया हैं। इस योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र को 10 महीने तक 2-2 हजार रूपए महीने से वाउचर दिया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने 500 छात्रों के लिए 100 लाख रूपए की राशि स्वीकृत कर दी हैं। अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आवेदन मांगे जाएंगे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग नागौर के कार्यक्रम अधिकारी श्री उस्मान खान कायमखानी ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेषक जमील अहमद कुरैषी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। कुरैषी ने आदेश में जानकारी दी है कि अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के 500 पात्र आवेदकों के लिए राशि स्वीकृत की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालन की प्रक्रिया जिलेवार संख्या के अनुसार लाभान्वित किए जाने की कवायद शीघ्र शुरू की जाएगी। विभाग ने यह कवायद मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में की गई हैं।
गौरतलब है कि अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का मुख्य उदेष्य अपने घर से दूर रह रहे आरक्षित कॉलेज में पढ़ रहे आरक्षित वर्ग के छात्रों को आवासीय सुविधा के लिए वाउचर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से प्रदेष के छात्रों को आर्थिक सहयता आवास सुविधा के लिए प्रदान की जाएगी। इस योजना का फायदा अल्पसंख्यक समुदाय के सभी वर्गों को दिया जाएगा।