सरकारी प्रयोजनार्थ जिले के 215 भामाशाहों ने जमीन वहीं जिले के 300 से अधिक भामाशाह ने विद्यालय में दो लाख से अधिक राशि खर्च कर विद्यालयों में करवाए निर्माण कार्य
अब 15 अगस्त को जिला कलेक्टर पियूष समारिया के निर्देशन मे उपखण्ड स्तर पर होगा इनका सम्मान
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर जिले में सरकारी कार्यालय को सार्वजनिक एवं जनहित को देखते हुए अपनी जमीन दान करने वाले जिले के 215 भामाशाह सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों में दो लाख से अधिक राशि खर्च कर कक्षा कक्ष एवं अन्य निर्माण कार्य करवाने वाले दानवीरों को स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलेक्टर का प्रतिनिधित्व करते हुए उपखंड अधिकारी उपखंड स्तर पर इन सभी भामाशाह को जिला कलेक्टर के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
सरकारी एवं जनहित के कार्य के लिए जमीन दान करने वाले की सूची अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया द्वारा तैयार करवाई गई । सूची में जिले की 14 पंचायत समितियों में कुल 215 भामाशाह ने सरकारी प्रयोजनार्थ अपनी अमूल्य जमीन को दान कर सरकार को सौंपा है। साथ ही जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में दो लाख से अधिक राशि भवन निर्माण एवं अन्य गतिविधियों पर खर्च करने वाले जिले के छह सो भी इस बार स्वतंत्रता दिवस पर अपने ब्लॉक पर आयोजित उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सम्मानित होंगे।
215 भूमि दानदाताओं द्वारा ग्रामीण परिवेश के अनुरूप प्राथमिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दानदाताओं ने अपनी भूमि दान की है जिसमें शिक्षा क्षेत्र में 90 भामाशाहो ने खेल एवं विद्यालय भवन निर्माण के लिए अपनी जमीन दान की है शिक्षा के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में चिकित्सालय एवं उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केंद्र के लिए 56 भामाशाह ने अपनी भूमि दान की है ।
अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ पशुधन के लिए भी दानदाताओं ने दिल खोलकर अपनी जमीन पशु चिकित्सा के लिए 48 भामाशाह ने जमी दान कर है। परिसीमन के बाद नवसृजित ग्राम पंचायतों में अटल सेवा केंद्र एवं ग्राम पंचायत भवन के लिए 25 भामाशाह ने जमीन दान की है पेयजल के तहत गांव में किसी तरह की समस्या नहीं रहे जलदाय विभाग को 9 भामाशाह ने पानी की टंकी बनाने के लिए अपनी जमीन दान में दी भामाशाह द्वारा उप तहसील कार्यालय ग्राम सेवा सहकारी समिति पुलिस थाना विद्युत पावर हाउस अल्पसंख्यक छात्रावास एवं श्मशान भूमि के लिए 1/1 भामाशाह ने जिले में अपनी बेशकीमती जमीन दान की है ।
दो पंचायत समिति में बटे रियां बड़ी उपखंड में भामाशाह पृथ्वी सिंह राजपुरोहित ने अपनी 6 बीघा जमीन पुरोहीतासनी स्कूल के नाम दान करी है। वही ढाल सिंह रावत नेअपने ही ग्राम रावत खेड़ा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए एक बीघा जमीन दान करी है दानदाता बाबू पूरी पुत्र मंगलापुरी गुसियों की ढाणी लाडपुरा ने भी विद्यालय के लिए 1 बीघा जमीन दान करी है। इसी तरह भेरूंदा पंचायत समिति के लिए दानदाता अमराराम पुत्र गोमाराम ने पंचायत समिति के लिए अपनी बेशकीमती जमीन सरकारी प्रयोजनार्थ दान की है ।
इनका कहना है
नागौर जिले में राजकीय परियोजनार्थ अपनी बेशकीमती महंगी जमीन दान करने वाले दान शील भामाशाह को स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलेक्टर के निर्देशन मे ब्लाक स्तर पर उपखंड अधिकारी द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि संपूर्ण जिले के सर्वाधिक जमीन दान करने वाले पांच भामशाओ को जिला स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
वहीं शेष भामाशाह को स्वतंत्रता दिवस पर उपखंड कार्यालय स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर के हस्ताक्षर युक्त प्रशंसा पत्र देकर इन भामाशाह का ब्लॉक वार सम्मान उपखंड स्तर पर सम्मान किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर उपखंड स्तर पर सम्मानित होने वाले भामाशाह में जमीन दान करने वाले भामाशाह वो सहित विद्यालयों में दो लाख से अधिक राशि खर्च कर निर्माण कार्य करवाने वाले भामाशाह का सम्मान भी उपखंड स्तर पर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार किया जाएगा।