विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिले भर में आज कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अवसर पर कोविड एडवाइजरी की पालना तथा टीकाकरण के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आॅटो के माध्यम से प्रचार-प्रसार आरम्भ किया। सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हेमन्त छीपा ने बुधवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय परिसर से टीकाकरण महाअभियान एवं कोविड एडवाइजरी के बारे में आमजन पूर्णरूप से जागरूक हो एवं इसकी पालना स्वयं करें तथा अपने परिचितों से भी कराने का आग्रह करने के लिए आज पांच आॅटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जनसम्पर्क अधिकारी छीपा के अनुसार प्रचार-प्रसार में लगे ये आॅटो सुगनसिंह चैराहा, कलेक्टेªट, मुख्य बाजार गांधी चैक, समस्त बस स्टेंड, नया दरवाजा, माही दरवाजा, हनुमान बाग, राठौड़ी कुआ, शारदा पुरम, तारकिशन की दरगाह, व्यास काॅलोनी, इंदिरा काॅलोनी, बासनी चैराहा एवं शहर के भीतरी क्षेत्रों में पम्फलेट एवं कोरोना से बचाव से संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण कर नागरिको को कोराना के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कोविड गाइडलाइन के लिए लोगों को सचेत करते हुए प्रचार के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि भीड़ भाड़ के क्षेत्रों में अनावश्यक कार्य के लिए नहीं जाए, कोरोना से बचाव के लिए चेहरे को मास्क से ढ़क कर रखे, बार-बार हाथों को साबुन से धोये और सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहें एवं दो गज की दूरी का पूर्णतया पालन करंे। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान सभी सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पतालों में चल रहा है। जिसमें 45 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगवाया जा रहा है तथा वंचित लोगों से टीकाकरण की अपील की जाती है।