विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय आजीविका समन्वय समिति की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें राजीविका द्वारा संचालित समस्त गतिविधिओं का एजेंडावार अवलोकन किया गया।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने समूह के खातों के प्रपोजल एक सप्ताह मे बैंक शाखा में तत्काल जमा करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने समूहों को लोन कराने व पूर्व मे लिए गए लोन की राशि को बढ़ाने के लिए परियोजना स्टाफ व लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया।
बैठक में जिला कलक्टर ने समूहों को रिवॉल्विंग फंड, सामुदायिक निवेश फंड व मुद्रा लोन जैसी अन्य योजना से लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान DDM नाबार्ड द्वारा अवगत कराया गया कि महिला समूहों को कौशल प्रशिक्षण देकर सैनेट्री पैड व आचार, पापड़ की यूनिट खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके साथ ही जिला कलक्टर द्वारा महिला समानता दिवस के अवसर पर महिला समूह द्वारा कैन्टिन खुलाने के निर्देश दिए गए। जिससे महिला समूहों को रोजगार का अवसर प्रदान हो सकेगा।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, डीडीएम नाबार्ड मोहित कुमार, अर्पित शर्मा, आरएसएलडीसी के डीसी ललित दवे, लीड बैंक अधिकारी जीवन ज्योति, एनआरएलएम की एसी प्रियंका शर्मा, सुरेश, मनिष चौधरी, अशोक आदि मौजूद रहे।