राजीविका स्वयं सहायता समूहो को स्टेट ऑफ इण्डिया द्वारा क्रेडिट कैम्प का आयोजन कर किया गया वित्तीय रूप से सशक्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर । स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा सोमवार को एक निजी होटल(मेघ माउन्ट) में क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें इस सप्ताह राजीविका स्वयं सहायता समूह को प्राथमिकता देते हुए कुल 80 स्वयं सहायता समूहों को 4 करोड़ 80 लाख का लोन स्वीकृत किया गया।

इस कैम्प का आयोजन सुजीत कुमार सिन्हा, सहायक महाप्रबन्धक, नागौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के मुख्य महाप्रबन्धक जयपुर राजेश कुमार मिश्रा, महाप्रबन्धक जयपुर प्रभात कुमार मिश्रा रहे। मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा 30 समूहो की महिलाओ को जिला स्तर पर कुल 80 लाख का चेक देकर लोन वितरण भी किया।

इस कार्यक्रम को राजीविका टीम व बैंक की प्रत्येक शाखा RBO कार्यालय के अथक प्रयास से सफल बनाया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने महिलाओ को संबोधित करते हुए प्राप्त ऋण का सदुपयोग करने का संदेश दिया। इस कैम्प में जिला प्रबन्धक दुर्गेश कुमार, वर्षा कुमारी साहु, ब्लॉक प्रभारी गौतम, मनीष, अशोक, RPRP डिम्पल, बबली, प्रियंका, सोना, संजू, प्रवीण, इन्द्रा शकुन्तला मौजूद रहे।