स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, द्वारा क्रेडिट कैंप का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रे समाचार, नागौर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, नागौर की ओर से सोमवार को शहर के मेगमाउंट होटल में क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया जिसमे 80 स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता देते हुए कुल 4 करोड़ 80 लाख का लोन स्वीकृत किया गया.


कैंप के मुख्य अतिथि श्री राजेश जी मिश्रा (मुख्य महाप्रबंधक, जयपुर ), श्री प्रभात जी मिश्रा (महाप्रबंधक, जयपुर), श्री शशि नाथ मिश्रा(उप महाप्रबंधक, अलवर) रहे एवं कैंप का सफल आयोजन क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय नागौर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुजीत कुमार सिन्हा के दिशानिर्देशों पर किया गया l


इस कैंप में भारतीय स्टेट बैंक की पहल “मेरा SHG मेरा बैंक”, “साथ सबका विकास हर एक का” के अन्तर्गत, पधारे अतिथियों ने 75 समूहों कि महिलाओं को जिला स्तर पर कुल 75 लाख का चेक देकर ऋण वितरण किया l इस कार्यक्रम को मुख्य प्रबंधक रवि कुमार छीपा, कुलदीप सांखला, मनीष कछ्छावा, प्रदीप कुमार, विकास यादव, मुकेश बाजिया व आर बी ओ टीम एवं नागौर की सभी शाखाओं ने अपने सार्थक प्रयास से सफल बनाया l कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने महिलाओं को प्राप्त ऋण का सदुपयोग करने का संदेश दिया l