जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।  जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलेक्टर समारिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में आयरन की गोलियों की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में नियत समय में आपूर्ति करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की भी समीक्षा की जिस पर सीएमएचओ ने बताया कि जिला अस्पताल में 708 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं उन्होंने एसडीएच, पीएचसी में उपलब्ध दवाइयों पर भी चर्चा की।
जिला कलक्टर समारिया ने श्रम विभाग के अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र में किए गए श्रम कार्ड के सत्यापन की रिपोर्ट लेते हुए शहरी क्षेत्र में नगरपरिषद के अधिकारियों को श्रमिक कार्ड का सत्यापन शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को पालनहार वेरिफिकेशन का शीघ्र सर्वे कार्य पूरा कर शत प्रतिशत वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियों को डिमांड डिपॉजिट प्राप्त कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए । साथ ही जिले में जले हुए ट्रांसफार्मर व खराब एवं जले हुए मीटर की स्थिति की भी समीक्षा की जिस पर संबंधित अधिकारी ने अवगत करवाया कि इस सप्ताह 235 मीटर बदले गए हैं एवं 255 जले हुए ट्रांसफार्मर बदले गए हैं।
जिला कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल वितरण की समीक्षा की जिस पर अधिकारियों ने अवगत करवाया कि मोबाइल प्राप्त हो गए हैं उन्हें जल्द वितरित किया जायेगा। जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बैठक में जिले के सभी स्कूलों में बालिका शौचालयों की स्थिति जानी तथा स्कूली बच्चों का जन आधार कार्ड संबंधित कार्य में लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा ने गत सप्ताह विभागवार दर्ज संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।