6 और 7 अक्टूबर को दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो अभ्यर्थी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर ।जिला परिषद् द्वारा कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 अन्तर्गत प्रतीक्षा सूची तैयार करने के लिये अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र में अंकित प्राप्तांकों के आधार पर पात्रता की जांच के दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाये जाने वाले अभ्यर्थियों की श्रेणीवार अस्थायी वरियता सूची 13 सितंबर को विभागीय व जिला वेब पोर्टल पर अपलोड की जाकर 19 सितंबर से 23 सितंबर तक प्राप्त दावे-आपत्तियों का नियमानुसार निस्तारण उपरान्त, संशोधित अस्थाई वरियता सूची 29 सितंबर को जारी की गई है, जिसे विभागीय वेब पोर्टल www.rajpanchayat.rajasthan.gov.in व जिला वेब पोर्टल http://nagaur.rajasthan. gov.in पर देखा जा सकता है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि संशोधित अस्थाई वरियता सूची में शामिल अभ्यर्थी, पात्रता की जांच के दस्तावेज सत्यापन के लिए क्र.स. 01 से 223 तक 6 अक्टूबर को तथा क्र.स. 224 से 378 तक 7 अक्टूबर को जिला परिषद् में कार्यालय समय पर उपस्थित होकर विस्तृत आवेदन पत्र मूल दस्तावेज मय स्वप्रमाणित प्रति, वांछित शपथ पत्र व अन्य दस्तावेज सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी की नियुक्ति के लिए विचार नहीं किया जायेगा एवं दस्तावेज सत्यापन का पुनः अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।